मिरर मीडिया : शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान देश में कोरोना के 16,764 नए केस आए हैं। इसी अवधि में 220 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 7585 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर अब 1270 हो गए हैं।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 66,65,290 डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके बाद देश में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 144.54 करोड़ डोज के आंकड़े को पार कर दिया है।