साहिबगंज के शिकारिपाड़ा में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का मामला : 200 अवैध खादान चलने की शिकायत का आवेदन लेकर ED दफ्तर पहुंचा शिकायकर्ता
1 min read
अधिकारियों पर लगा मिलीभगत का आरोप
मिरर मीडिया : साहिबगंज में बड़े पैमाने पर अवैध खनन के खुलासे के बाद एक बार फिर धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। संथाल इलाके में जारी इस अवैध खनन को लेकर शिकायत भी की गई है।
हजारों करोड़ के अवैध खनन के खुलासे के बाद अब साहिबगंज के शिकारिपाड़ा में भी भारी मात्रा में अवैध खनन की बात उजागर हुई है। बताया जाता है कि यहाँ करीब 200 अवैध खादान चल रही है। दरअसल इस क्षेत्र में अधिकारीयों पर मिलीभगत से अवैध खनन की बात सामने आने पर प्रकाश चंद्र गंधर्व नामक ब्यक्ति ने रांची के ED दफ़्तर में आवेदन देकर शिकायत की है।
इस बाबत शिकायतकर्ता ने बताया कि पूरे संथाल क्षेत्र में करीब 1 हजार अवैध खनन चल रहा है।
उन्होंने अधिकारीयों पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है।