मिरर मीडिया : बीती रात धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के दूमा गांव निवासी आरएसएस कार्यकर्ता एवं ग्राम रक्षा दल के सदस्य शंकर डे की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने जमीन विवाद की बात बताते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक शंकर प्रसाद डे के बेटे मधुसूदन डे के फर्द बयान पर पूर्वी टुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कुल 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।
कुल 11 लोगों को प्राथमिकी में अभियुक्त बनाया गया है। जिनमें से 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम उमेश डे और सुशांत डे मृतक शंकर प्रसाद डे के भतीजे हैं।
बताया गया है कि शंकर प्रसाद डे का उनके पडोसी और गोतिया मिहिर डे के साथ पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है।