- करीब 10 लोगों से मांगा गया स्पष्टीकरण
- जांच में डिलीवरी के बाद पैसे मांगे जाने की बातें सत्य
- Dhanbad सिविल सर्जन को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की मांग
- Dhanbad सदर अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर लगातार प्रयासरत : उपकरण की कमी को बहुत जल्द कर ली जाएगी पूरी
Dhanbad में सदर अस्पताल का हाल बेहाल हो गया है। क्यूंकि यहाँ निःशुल्क सेवा पर ग्रहण लग चूका है। बात करें यहाँ भर्ती होने वाले गर्भवती महिलाओं की तो ऐसे मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हुआ यानी रोजाना करीब सैंकड़ो मरीजों की डिलीवरी की जाती है। अब इसी के साथ आरोप भी लगने शुरू हो गए हैं। विगत कई दिनों से यह आरोप लग रहें हैं कि मरीज के प्रसव के बाद परिजनों से वहाँ के कर्मियों द्वारा पैसे की मांग की जा रही है।
करीब 10 लोगों से मांगा गया स्पष्टीकरण
हालांकि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद Dhanbad सदर अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ राजकुमार ने जांच की और इस दौरान कई सारी सत्यता भी सामने आई। जबकि करीब 10 लोगों से स्पष्टीकरण भी मांगा है। जबकि इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन को अवगत कराया है।
जांच में डिलीवरी के बाद पैसे मांगे जाने की बातें सत्य
वहीं इस पूरे प्रकरण पर डॉ राजकुमार ने बताया कि Dhanbad के सदर अस्पताल में हर जगह इश्तेहार चस्पा दिया है कि किसी भी हालत में पैसे ना दे। लेकिन इसके बावजूद भी ऐसी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसके बाद जांच की गई और जांच के क्रम में पाया गया कि मरीज की डिलीवरी के बाद पैसे की मांग की बातें सत्य है। उन्होंने बताया कि कर्मियों को वेतन दिया जाता है ऐसे में हिदायत के बाद भी कर्मियों द्वारा पैसे की मांग किया जाना सरासर गलत है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि इलाज कराने आए मरीजों को भी पैसे नहीं देने चाहिए।
Dhanbad सिविल सर्जन को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की मांग
वहीं जांच में उन्होंने पैसे की मांग किये जाने वाले समय अंतराल को भी देखा है कि किस अवधि में कितने कर्मीयों की ड्यूटी थी जिसके द्वारा मरीजों से पैसे की मांग की गई थी। इन सब को देखते हुए और सभी चीजों की जांच पड़ताल के बाद ही उन सभी कर्मियों से ही स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही Dhanbad सिविल सर्जन को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की भी मांग की है।
Dhanbad सदर अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर लगातार प्रयासरत : उपकरण की कमी को बहुत जल्द कर ली जाएगी पूरी
डॉ राजकुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर लगातार प्रयासरत है और आगे भी कार्य किये जा रहें है जबकि ऐसे में कुछ लोगों के कारण सदर अस्पताल की साख में बट्टे लग रहें है जो नहीं लगने दिये जाएंगे। वहीं सदर अस्पताल में कई सारे उपकरण की कमी है जिसे बहुत जल्द ही उपलब्ध करा कर पूरा कर दिया जाएगा।