HomeधनबादDhanbadSNMMCH के डायलिसिस वार्ड में आग लगने के बाद मरीजों पर खतरा...

SNMMCH के डायलिसिस वार्ड में आग लगने के बाद मरीजों पर खतरा बढ़ा, डीसी ने अस्पताल का निरीक्षण कर वार्ड को जल्द चालू करने का दिया निर्देश

डिजिटल डेस्क । धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल SNMMCH का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने SNMMCH के प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन एवं वरीय डॉक्टरो से वस्तु स्थिति का जायजा लिया। डॉ ज्योति रंजन ने समस्याओं, अस्पताल में डॉक्टरों की एवं मशीनों की कमी से उपायुक्त को रूबरू कराया।

उपायुक्त ने अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी मरीज अस्पताल में आते हैं उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है, इसको ध्यान में रखते हुए मौजूदा रिसोर्स की उपलब्धता के साथ मरीज को समुचित इलाज, बेड, जांच, दवाएं आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त बीते 2 मार्च को हॉस्पिटल के डायलिसिस सेंटर में लगी आग वाले स्थान का भी निरीक्षण किया। प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन ने बताया कि डायलिसिस सेंटर में मरम्मती का कार्य चल रहा जो कुछ दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द डायलिसिस सेंटर की मरमती का कार्य पूर्ण करते हुए पुनः सुचारू रूप से डायलिसिस सेंटर को चलाया जाए। साथ ही पूरे अस्पताल परिसर में इस तरह की कोई और घटना ना घटे इसे ध्यान में रखते हुए फायर सेफ्टी के इंतजाम को दुरुस्त करवाए।

मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन समेत कई वरीय डॉक्टर मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular