HomeUncategorizedकांग्रेस नेता कार्ति पी चिदंबरम के करीबी एस भास्कर रमन को CBI...

कांग्रेस नेता कार्ति पी चिदंबरम के करीबी एस भास्कर रमन को CBI ने किया गिरफ्तार : 263 चीनी नागरिकों को वीज़ा दिलाने से जुड़ा है मामला

मिरर मीडिया : वीज़ा घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई ने कांग्रेस नेता कार्ति पी चिदंबरम के करीबी सहयोगी एस भास्कर रमन को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले में मंगलवार देर रात भास्कर से पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि मंगलवार को सीबीआई ने 11 साल पुराने एक आरोप की जांच को लेकर लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया।

आरोप के मुताबिक उन्होंने एक बिजली कंपनी के लिए 263 चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने में मदद की। आरोप है  कि 2011 में 50 लाख रुपये की रिश्वत लेकर चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने में उन्होंने मदद की थी। उस समय कार्ति के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular