Homeराज्यउत्तरप्रदेशज्ञानवापी मामले से जुड़ी दो याचिकाओं पर आज सुनवाई : इधर हड़ताल...

ज्ञानवापी मामले से जुड़ी दो याचिकाओं पर आज सुनवाई : इधर हड़ताल पर गए वकील

मिरर मीडिया : वाराणसी में आज ज्ञानवापी मामले से जुड़ी दो याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। लेकिन इस पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है दरअसल, यूपी सरकार ने हालही में नोटिस जारी करके कहा था कि प्रदेश के वकीलों के अराजक व्यवहार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जिसे लेकर वकीलों को अराजक कहने पर वाराणसी बार एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट में दो याचिकाओं पर सुनवाई होगी। कोर्ट में आज वुजूखाने के नीचे की दीवार हटाने को लेकर सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि ज्ञानवापी मामले में कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाया गया। अदालत ने रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 2 दिन का समय दिया। इसके अलावा दो अन्य याचिकाओं पर सुनवाई 18 मई को होगी। इनमें मस्जिद की कुछ दीवारें गिराकर वीडियो ग्राफी कराने और वजूखाने के आसपास एरिया को सील करने की मांग की गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular