Homeराज्यमणिपुरमणिपुर हिंसा मामले में सीबीआई ने तेज की जांच : 29 महिला...

मणिपुर हिंसा मामले में सीबीआई ने तेज की जांच : 29 महिला अधिकारीयों सहित 53 अधिकारी तैनात : 11 FIR दर्ज

मिरर मीडिया : मणिपुर हिंसा मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। इस बाबत CBI ने 11 FIR दर्ज की है। CBI के 53 अधिकारी मणिपुर में मौजूद है जिसमें DIG रैंक के 3 अधिकारी शामिल है।

बता दें कि जांच के लिए बुधवार को विभिन्न रैंक की 29 महिला अधिकारियों सहित 53 अधिकारियों को तैनात किया। तीन उप महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी राज्य में हिंसा के मामलों की जांच के लिए अपनी-अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे, जिनमें महिला अधिकारी लवली कटियार और निर्मला देवी शामिल हैं।

सभी अधिकारी संयुक्त निदेशक घनश्याम उपाध्याय को रिपोर्ट करेंगे जो विभिन्न मामलों में जांच की निगरानी करेंगे।

बता दें कि सीबीआई ने पहले से ही 8 मामले दर्ज किए हैं। जिनमें चार मई को महिलाओं को निर्वस्त्र करने और परेड कराने से जुड़े दो मामले भी शामिल हैं। इस घटना का वीडियो बीते 16 जुलाई को सोशल मीडिया पर आने के बाद पूरे देश में हंगामा हुआ था  सीबीआई मणिपुर हिंसा से संबंधित नौ और मामलों की जांच करेगी। जिससे कुल संख्या 17 हो जाएगी।

गौरतलब है कि तीन मई को राज्य में पहली बार जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 160 से अधिक लोग मारे गए हैं, और कई सौ लोग घायल हुए हैं। बहुसंख्यक मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किये जाने के दौरान यह हिंसा भड़की थी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular