March 27, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

CBI रेड – जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार के पूर्व CM राबड़ी देवी के आवास पर CBI का छापा

1 min read

मिरर मीडिया : जमीन के बदले नौकरी के मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के घर सोमवार को सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी के घर पर छापा मारा है। पूछताछ के लिए CBI की टीम राबड़ी देवी आवास पहुंची है। फिलहाल टीम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड में ही मौजूद है। बताया जा रहा है कि CBI की टीम में महिला और पुरूष दोनों अधिकारी शामिल हैं। इस टीम में 12 अधिकारी शामिल हैं।

वहीं, आवास के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। फिलहाल किसी भी व्यक्ति को अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं है. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव विधानसभा गए हैं।

मामले में राबड़ी देवी के अलावा लालू प्रसाद यादव की दो बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के अलावा 12 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर हैं। आरोप पत्र के मुताबिक लालू ने बिना विज्ञापन के ग्रुप डी में 12 लोगों को नौकरी दी। इसके बदले आवेदकों की जमीन लिखवाई। जमीन का कुल रकबा करीब 1,05,292 वर्गफुट है।

बता दें कि सीबीआई का आरोप है कि लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए बड़े पैमाने पर रेलवे में नौकरी देने में गड़बड़ियां की गई थीं। सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान आवेदकों को पहले अस्थाई नौकरी दी जाती थी। इस दौरान जब जमीन का सौदा पक्का हो जाता था तब नौकरी को स्थाई कर दिया जाता था।

सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर के अनुसार जमीन के बदले नौकरी पाने वालों में  राजकुमार, धर्मेंद्र राय, रवींद्र राय, अभिषेक कुमार, दिलचंद कुमार, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, संजय राय, प्रेमचंद कुमार, लालचंद कुमार, ह्रदयानंद चौधरी और पिंटू कुमार शामिल है। आरोप है कि इन आवेदकोंके सदस्यों के नाम से लालू की पत्नी राबड़ी, बेटी मीसा, हेमा यादव के नाम पर जमीन का मालिकाना हक ट्रांसफर कराया गया और साथ में लाखों में रकम भी दी गई।

गौरतलब है कि आरोप के अनुसार इस पूरे जमीन वसूली के काम की जिम्मेदारी लालू के उस समय के OSD भोला यादव को दी गई थी। साथ ही आपको बता दें कि इसी मामले में पहले भी लालू यादव के ठिकानों पर कार्रवाई हो चुकी है। मई 2022 में लालू के परिजनों से जुड़े 17 ठिकानों पर CBI की टीम ने छापेमारी की थी।

Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *