मिरर मीडिया : 1.39 अरब रूपये के अधिक के मानदेय घोटाला में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ पीके सिंह के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए धैया स्थित सुंदर अपार्टमेंट में उनके घर को सील कर दिया है ।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने सिंफर में मानदेय मामले में हुई गड़बड़ी में कई तरीके से जांच कि है। इस दौरान पता चला है कि सिंफर के पूर्व निदेशक डॉ पीके सिंह और मुख्य वैज्ञानिक एके सिंह ने मानदेय राशि ऐसे कर्मियों के नाम पर ट्रांसफर करवाए है जो इसके हकदार भी नही है।
बता दें कि 25 जून को सिंफर के पूर्व निदेशक तथा मुख्य वैज्ञानिक पर सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी की प्रति को सीबीआई ने अपने साइट पर अपलोड किया है। दोनों के खिलाफ़ धारा 420, 13(2) सहित कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज़ की गई है।
दरअसल पूर्व निदेशक पीके सिंह पर 15,36,72000 रूपये वहीं एके सिंह पर 9,04,31,337 रूपये मानदेय लेने का आरोप है।