मिरर मीडिया : लाख प्रयास के बाद भी धनबाद में
गोलीबारी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है।
एक बार फिर आधी रात को अपराधियों ने भूली के मछली कारोबारी रसीद महाजन के घर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें स्पष्ट दिख रहा है की दो मोटरसाइकिल सवार युवक आए जिसमे एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार है जबकि दूसरी युवक उतरकर फायरिंग कर रहा है। वही इसके अलावे भी एक अन्य बाइक पर सवार अपराधी इन दोनों बाइक सवारों की रक्षा में लगा दिख रहा है।

घटना के बाद हर बार की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर की चिठ्ठी वायरल हो रही है जिसमें रसीद महाजन के आवास पर गोली चलाने की घटना को स्वीकारते हुए सभी व्यापारियों को धमकी दी जा रही है चिट्ठी में लिखा है की मेजर की गोली से कोई नहीं बच पाएगा।
पुलिस ने हाल ही में प्रिंस खान के नेक्स्स को तोड़ते हुए करीब दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार किया था अब इसमें कितनी सच्चाई है इस पूरे मामले पर जांच के बाद ही पर्दा उठ पाएगा।
जबकी गोली चलने की घटना की परिजनो ने पुष्टि नहीं की है उनका कहना है कि सभी रात में सोए हुए थे बाहर क्या हुआ इस बात की उन्हे जानकारी नहीं है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से चार खोखे बरामद किए है। वहीं पूरे मामले पर एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पूरे पहलुओं की जांच हो रही है किसी हाल में अपराधी बक्से नहीं जाएंगे प्रिंस खान के नेक्सस को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। इस घटना में जो भी शामिल होंगे सभी सलाखों के पीछे होंगे।