HomeUncategorizedमानक गुणवत्ता के विपरीत पाई गई कई बड़ी कंपनियों के 59 दवाएं...

मानक गुणवत्ता के विपरीत पाई गई कई बड़ी कंपनियों के 59 दवाएं : लेने से हो सकता है नुकसान : CDSCO ने जारी किया अलर्ट

मिरर मीडिया : दवाओं की गुणवत्ता पर आधारित जांच में कई बड़ी कंपनियों के 59 दवाओं के नमूने फेल पाए गए है। अक्टूबर में इन दवाओं की जांच के बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। CDSCO के अनुसार, इन दवाओं की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं मिले हैं लिहाजा दवाओं को लेने से नुकसान हो सकता है। 

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने 1105 नमूनों का परीक्षण किया गया था। सीडीएससीओ की जांच में कुल नमूनों में से 61 मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाए गए। हालांकि, दो दवाओं के नमूने दो बार शामिल किए जाने की वजह से यह संख्या 59 हो गई है।

इन 61 नमूनों में सफेद सील वाली बिना लेबल वाली शीशियों के दो नमूने शामिल हैं, जिनमें कथित तौर पर टाइगेसाइक्लिन 50 मिलीग्राम थी। फेनोलिक कीटाणुनाशक बहुउद्देश्यीय सतह क्लीनर-सह-डिओडोराइजर (लिटनर) के दो नमूने भी गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाए गए।

जबकि मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं’ करार दिए गए अन्य नमूनों में सेफिक्सिम ओरल सस्पेंशन आईपी, एमोक्सिसिलिन, पोटेशियम क्लैवुलनेट और लैक्टिक एसिड बैसिलस टैबलेट, रबेप्राजोल सोडियम (एंटरिक कोटेड) और डोमपरिडोन (सस्टेन्ड रिलीज) कैप्सूल (20) शामिल हैं।

एमजी/30 एमजी), डिक्लोफेनाक सोडियम टैबलेट आईपी 50 एमजी, एल्बेंडाजोल टैबलेट आई.पी. 400 मिलीग्राम, ओफ्लॉक्सासिन, ऑर्निडाजोल, इट्राकोनाजोल और क्लोबेटासोल प्रोपियोनेट क्रीम (डर्मा -आरएक्स क्रीम) और विटामिन सी (ऑरेंज सिरप) शामिल हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular