मिरर मीडिया : केंद्र सरकार ने आज, बुधवार को, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते या डीए में 3 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा कर दी है। अब यह भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) की अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी।
इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। महंगाई भत्ते में की गई ये वृद्धि 1 जनवरी से लागू होगी। बता दें कि ये वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।