टमाटर की बढ़ती कीमतों पर केन्द्र सरकार का बयान, कहा कीमतों में आएगी गिरावट, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से आने वाले है नए फसल
1 min read
मिरर मीडिया : देश में लगातार टमाटर की बढ़ती कीमत पर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा को बताया कि महाराष्ट्र के नासिक, नारायणगांव और औरंगाबाद बेल्ट और मध्य प्रदेश से नई फसल की आवक बढ़ने से टमाटर की कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है।
राज्यसभा सदस्य के लिखित प्रश्न का जवाब देते हुए राज्य उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, अश्विनी कुमार चौबे ने बयान देते हुए कहा कि टमाटर की कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है। मंत्री ने आगे कहा कि उपभोक्ता मामले विभाग टमाटर सहित 22 आवश्यक खाद्य वस्तुओं की दैनिक कीमतों की निगरानी करता है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि टमाटर की कीमतों में मौजूदा वृद्धि को रोकने और उपभोक्ताओं को इसे सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने के लिए, सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण निधि के तहत टमाटर की खरीद शुरू कर दी है और इसे उपभोक्ताओं को अत्यधिक रियायती दर पर उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) लगातार आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीद रहे हैं और उपभोक्ताओं को कीमत पर सब्सिडी देने के बाद इसे दिल्ली-एनसीआर, बिहार और राजस्थान के प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों में किफायती कीमतों पर उपलब्ध करा रहे हैं।
वहीं मंत्री ने फसलों के नुकसान संबंधित ऑपरेशन ग्रीन के बारे में जनकारी देते हुए कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय टमाटर सहित कृषि-बागवानी वस्तुओं के मूल्यवर्धन को बढ़ाने और फसल के बाद के नुकसान को कम करने के लिए ऑपरेशन ग्रीन लागू कर रहा है। उन्होंने कहा आगे कहा कि योजना का उद्देश्य किसानों के लिए उपज के मूल्य प्राप्ति को बढ़ाना, उत्पादकों को परेशानी में बेचने से बचाना, खाद्य प्रसंस्करण/संरक्षण क्षमता और मूल्यवर्धन में वृद्धि करना और फसल के बाद के नुकसान में कमी लाना है।