संवाददाता, धनबाद: रामनवमी के पावन अवसर पर पुराना बाज़ार का माहौल पूरी तरह भक्तिमय और कौमी एकता से सराबोर रहा। चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार द्वारा रेलवे फाटक के पास भव्य मंच का निर्माण कर दर्जनों अखाड़ा दलों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंच से जहां एक ओर श्रद्धालुओं के लिए जल और शरबत की व्यवस्था की गई, वहीं दूसरी ओर लाइट और फर्स्ट एड के इंतज़ाम भी बेहतरीन ढंग से किए गए।
पाटलिपुत्र सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जोड़ाफाटक की ओर से एंबुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई। चारों ओर “जय श्रीराम” के नारों से वातावरण गूंज रहा था और अखाड़ा दलों ने शानदार खेल और करतब प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बिना पटाखा और आग के खेला गया अनुशासित अखाड़ा, पुरस्कृत हुए दल
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के प्रवक्ता विजय सैनी ने बताया कि आग, पटाखा या ट्यूब लाइट के बिना अनुशासित तरीके से प्रदर्शन करने वाले दलों को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष पुरस्कार भी दिए गए। इसमें:
- प्रथम पुरस्कार – श्री श्री नवयुवक शक्ति दल (गांधी रोड)
- द्वितीय पुरस्कार – श्री श्री प्रताप दल (पुराना स्टेशन)
- तृतीय पुरस्कार – श्री श्री प्रताप दल (दरी मोहल्ला)
- अनुशासन सम्मान – श्री श्री वीर कुंवर सिंह अखाड़ा एवं श्री श्री बीर बर्बरीक शक्ति दल (रतनजी रोड, पुराना बाज़ार)
इन पुरस्कारों को बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने सौंपा।
इस कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल, डीएसपी नौशाद आलम, चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के अध्यक्ष सोहराब खान और महासचिव पवन सोनी ने कहा कि “हमारा संगठन सिर्फ व्यापारिक गतिविधियों तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारा और शांति को बढ़ावा देने के लिए भी कृतसंकल्पित है।”
रामनवमी के अखाड़ों को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने चैंबर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन न सिर्फ त्योहार को भव्य बनाता है बल्कि शहर की गंगा-जमुनी तहज़ीब को और मज़बूती देता है।

