मतगणना को लेकर धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन : घर से निकलने के पहले कर लें चेक

KK Sagar
2 Min Read

आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर धनबाद के यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है। बता दें कि Dhanbad लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी 6 विधान सभा क्षेत्र का मतगणना स्थल कृषि उत्पादन बाजार समिति, धनबाद के प्रांगण में बनाया गया है।

जिसको देखते हुए धनबाद शहर में यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है जो दिनांक 4 जून को सुबह 4 बजे से मतगणना कार्य की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।


इन मार्गो को किया गया है परिवर्तन


👉🏻मेमको मोड से निरंकारी चौक जाने वाली मार्ग में दोनों तरफ से NO ENTRY रहेगा।
1. मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी / कर्मी मेमको मोड़ से प्रवेश करेंगे जिनके वाहनों का पड़ाव समाहरणालय, धनबाद परिसर में रहेगा वहाँ से वे रिंग बस से मतगणना केन्द्र कृषि उत्पादन बाजार समिति, बरवाड्डा जा सकेंगे।
2. लोकसभा उम्मीदवार एवं उनके अधिकृत चुनाव एजेन्ट अपने-अपने वाहन से मतगणना केन्द्र कृषि उत्पादन बाजार समिति, बरवाड्डा के मुख्य द्वार तक जा सकेंगे तथा वहाँ से अपने वाहन को निरंकारी चौक / मेमको मोड़ तरफ से बाहर निकलकर मेमको मोड़ से कुर्मीडीह चौक, मेमको मोड़ से गोलबिल्डिंग के तरफ 08 लेन में बने सर्विस लेन में वाहनों को पार्किंग करेंगे।
3. जिनका घर या प्रतिष्ठान मेमको मोड़ से निरंकारी चौक के बीच है वे उचित पहचान एवं जाँच के बाद अपने घर या प्रतिष्ठान जा सकेंगे।

👉🏻यात्री बसों का वैकल्पिक मार्ग:-
यात्री बसों का पड़ाव बरटांड बसस्टैंड न होकर बिनोद बिहारी चौक एवं किसान चौक तक रहेगा।

👉🏻 बैरिकेड / बैरियर
1. मेमको मोड़ (निरंकारी चौक जाने वाला मार्ग पर )
2. निरंकारी चौक (मेमको मोड़ जाने वाला मार्ग पर )
3. मेमको मोड़ (मेमको मोड़ से सिटी सेन्टर जाने वाला मार्ग पर)

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....