जमीन मामले में ED आज IAS छवि रंजन को करेगी कोर्ट में पेश : करेगी रिमांड की मांग :
मिरर मीडिया रांची : सेना जमीन मामले में गिरफ्तार हो चुके IAS छवि रंजन से उनकी पत्नी और अधिवक्ता ने ईडी दफ्तर में मुलाकात की। गिरफ्तार IAS छवि रंजन को ईडी आज कोर्ट में पेश करेगी। जबकि ED द्वारा कोर्ट से छवि रंजन की रिमांड की मांग भी कर सकती है।
बता दें कि जमीन घोटाले में 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद IAS छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार जमीन घोटाले में आईएएस के ख़िलाफ साक्ष्य मिले है जबकि भूमाफियाओं से मिलीभगत का भी आरोप है। वहीं जमीन के मूल दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर स्वामित्व और जमीन की प्रकृति बदलने का भी आरोप है। छवि रंजन को PMLA की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चूका है।
इधर झारखंड में जांच एजेंसीयों की लगातार कार्रवाई से उजागर होते भ्रष्टाचार और संलिप्त अधिकारी को लेकर बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है उन्होंने लिखा है
प्रेम प्रकाश। झारखंड में सत्ता की दलाली, बिचौलियागिरी का बड़ा नाम।ट्रांसफ़र-पोस्टिंग, ठेका-पट्टा, ज़मीन,शराब से लेकर मीड मिल तक के गोरखधंधे को अंगुलियों पर नचाने वाला।
लोग बताते हैं कि प्रेम के अधीन लूट का धंधा करने वाला छवि रंजन अकेला सख्श नहीं है। कई मामलों में तो प्रेम ने देश के चर्चित दलाल/ठग सुकेश रंजन को भी पीछे छोड़ दिया था।
आधे दर्जन से भी ज़्यादा बेईमान आईएएस/आईपीएस और कुछ दूसरे अफ़सर प्रेम से निर्देश लेकर उसके इशारे पर क़दमताल कर सारे ग़लत काम करते थे। क्योंकि उन्हें मालदार पोस्टिंग प्रेम की कृपा से ही मिलती थी।
जाँच एजेंसियों को ऐसे सारे अधिकारियों के ग़लत कार्यों की कुंडली खंगाल कर कार्रवाई करनी चाहिये।
https://twitter.com/yourBabulal/status/1654288821834637312?t=I7rl9fEYKYuwf5oNZzsZCA&s=19