- Dhanbad चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर और प्रमोद कुमार को सम्मानित किया
- देश का गर्व लोकसभा चुनाव का पर्व और मतदान के प्रति किया जागरूक
- सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जरूरत – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार
- मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए Dhanbad SSLNT की छात्राओं ने किया हस्ताक्षर
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, के.रवि कुमार Dhanbad धनबाद पहुंचे जहां गोल्फ ग्राउंड में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को संबोधित भी किया जबकि कार्यक्रम में कई तरह के क्विज और पेंटिंग प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Dhanbad चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर और प्रमोद कुमार को सम्मानित किया
चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान को लेकर चुने हुए Dhanbad के आइकॉन श्वेता किन्नर और प्रमोद कुमार को उन्होंने सम्मानित किया और चुनाव के लिए लोगों को जागरूक करने में निर्वाचन आयोग की मदद करने आगे आने को लेकर उनका आभार जताया।
देश का गर्व लोकसभा चुनाव का पर्व और मतदान के प्रति किया जागरूक
के रवि कुमार, Dhanbad उपायुक्त माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त रविराज शर्मा सहित तमाम पदाधिकारीयो ने सभी स्टॉल का बारी-बारी निरीक्षण किया और मतदान को लेकर बनाए गए प्रतीक चिन्ह पर निशाना भी लगाया। वही बनी मानव श्रृंखला में सम्मिलित हुए और लोकतंत्र का मजबूत बनाने को लेकर मतदान की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर लोगों से अपील की इस दौरान सभी पदाधिकारी ने देश का गर्व लोकसभा चुनाव का पर्व और मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु गुब्बारे भी हवा में छोड़े।
सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जरूरत – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि लगातार मतदान की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर जागरूक कार्यकर्ता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं Dhanbad जिले में दो आइकॉन को चुना गया है जो लोगों को घर-घर जाकर मतदान देने को लेकर प्रेरित करेंगे। अक्सर ऐसा देखा जाता है की लोग मतदान नहीं देते हैं या फिर कई लोग का नाम लिस्ट में नहीं होने कारण मतदान से वंचित रहते थे ऐसे में वैसे मतदाता जिनकी सूची में नाम नहीं जोड़ी गई है वह 27 अप्रैल तक अपनी मतदाता सूची में नाम दर्ज करा कर मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। लोकतंत्र का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है ऐसे में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जरूरत है राज्य में अलग-अलग जगह पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए Dhanbad SSLNT की छात्राओं ने किया हस्ताक्षर
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की JSLPLS और एसएसएलएनटी कॉलेज की छात्राओं द्वारा कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान SSLNT कॉलेज की छात्राओं ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने और मतदान करने हेतु हस्ताक्षर भी किया। वही Dhanbad नगर आयुक्त रविराज शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीयों ने मतदान करने को लेकर शपथ भी ली इस दौरान नुक्कड़ नाटक और गायन का भी आयोजन किया गया और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।