HomeIPLIPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम, टी-20 मैच...

IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम, टी-20 मैच में पहली बार खूब हुई छक्कों की बारिश

डिजिटल डेस्क ‌। मिरर मीडिया : बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए इतिहास रच दिया है।20 ओवर में 277 रन बना दिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को 31 रन से हरा दिया। IPL के 17 साल में इससे पहले इतना बड़ा स्कोर कभी नहीं बना था। हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 में 263 रन बनाए थे। 278 रन के टारगेट के सामने मुंबई इंडियंस भी नहीं बिखरी, टीम ने 20 ओवर में 246 रन बना दिए। यह दूसरी पारी में IPL का सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले 2020 में राजस्थान ने 226 रन बनाए थे।

सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया IPL का सबसे बड़ा स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। यह रिकॉर्ड 11 साल बाद टूटा। टीम ने 20 ओवर में 277 रन बनाए। इससे पहले साल 2013 में आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे। इसमें क्रिस गेल ने 175 रन की नाबाद पारी खेली थी।

आईपीएल के मैच में टूटा छक्कों का रिकॉर्ड: हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मैच में छक्कों का रिकॉर्ड टूट गया । इस मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं.

Most Popular