डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad News: जिला के विभिन्न बूथों में लोकतंत्र को मजबूत बनाने, क्षेत्र मे शत प्रतिशत मतदाताओ के द्वारा मतदान सुनिश्चित करने एवं समाज को अधिक से अधिक मतदान के लिए उत्साहित करने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
मतदान के प्रति लोगों जागरूक करने हेतु स्वीप कोषांग द्वारा लगाए गए सेल्फी स्टैंड में सभी ने ली सेल्फी
इस दौरान स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए हस्ताक्षर पट्ट पर आम नागरिकों ने हस्ताक्षर किया। साथ ही मतदान के प्रति लोगों जागरूक करने हेतु स्वीप कोषांग द्वारा लगाए गए सेल्फी स्टैंड में सभी ने सेल्फी भी ली।
Dhanbad News: लोगों को जागरूक करते हुए वोटर हेल्पलाइन ऐप कराया गया डाउनलोड
साथ ही लोगों के बीच स्वीप कोषांग के पदाधिकारी के मतदान के प्रति जागरूक किया एवं सभी लोगों को वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कराया कर ऐप की जानकारी दी गई। साथ ही 25 मई के दिन घरों से निकलकर मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओ को जागरूक करना है। स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता अपने घर से निकले एवं अपने मत का प्रयोग करें। मतदाताओं की जागरूकता से लोकतंत्र का भविष्य निर्धारित होता है। प्रत्येक मतदाता को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए।
यह भी पढ़ें –
- Giridih लोकसभा क्षेत्र के विधायक ढुल्लु महतो को मिला Dhanbad लोकसभा क्षेत्र से सांसद का टिकट !
- लोकसभा चुनाव को लेकर नितिन गडकरी ने दाखिल किया नामांकन, नागपुर लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।