Homeराज्यJamshedpur Newsप्रकृति संरक्षण दिवस : पोस्टर के जरिए बच्चों ने दिया यह खास...

प्रकृति संरक्षण दिवस : पोस्टर के जरिए बच्चों ने दिया यह खास संदेश

जमशेदपुर : 28 जुलाई को पूरे विश्व में प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की ओर से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दुनिया को स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन रोटरी क्लब द्वारा अपने इंटरेक्ट क्लबों के बीच किया गया। वैसे भी पोस्टर मेकिंग रचनात्मक सोच और व्यापक शोध और पढ़ने की सुविधा प्रदान करता है। यह छात्रों को सीखने का अवसर प्रदान करता है। इसलिए इसमें 600 प्रविष्टियों के साथ 6 स्कूलों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

सभी प्रतिभागी विद्यालयों को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में केपीएस (एनएमएल) में प्रथम स्थान 10वीं के सुदीप्तो कुइला को प्राप्त हुआ तो दूसरा स्थान 9वीं की अनुष्का हाजरा व तीसरा स्थान श्याम सुंदर मुर्मू को प्राप्त हुआ। इसी तरह आरएमएस स्कूल में प्रथम स्थान 10वीं के सेतु निशान को, द्वितीय स्थान कक्षा 9वीं के राजन व तीसरा स्थान 9 वीं के नंदिनी साहू को मिला।

केजीबीवी में प्रथम 10वीं की सिमरन कुमारी, द्वितीय 12वीं के बासो मार्डी व तीसरे स्थान पर 12वीं की शीला महतो रही। विग स्कूल में प्रथम स्थान एम संतोष, द्वितीय स्नेहा कुंडू, तृतीय स्थान श्रेया को मिला। शेन इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम स्थान देवश्री शालीन सिंकी, द्वितीय स्वर्णभा पॉल व तृतीय स्थान अनन्या शंकर को प्राप्त हुआ। माउंट लिटेरा जी स्कूल में प्रथम प्रीति प्रजापति, द्वितीय फरहत नाज, तृतीय स्थान अभिनव दास को प्राप्त हुआ।

Most Popular