फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं म्यूजिकल चेयर खेल के आयोजन के साथ हेलो किड्स स्मार्ट स्कूल, शालीमार में मनाया गया बाल दिवस : बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुति

0
85

मिरर मीडिया : धनबाद के शालीमार स्थित हेलो किड्स स्मार्ट स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। इस बाबत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं म्यूजिकल चेयर खेल का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर तथा मनमोहन परिधानों में सज कर अपनी प्रस्तुति दी।

वहीं स्कूल के निदेशक व प्राचार्य मोहम्मद इरफान खान ने कहा कि इस प्रकार का स्कूल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है बच्चों में छुपे प्रतिभा में निखार लाना तथा उसके आत्मविश्वास व ज्ञान को विकसित करना साथ ही आज के इंटरनेट के युग में तकनीकी को प्रोत्साहित करना है।

बता दें कि शिविका, अलमीर माही, ईशान, साक्षी कुमारी, कविता, साईबा, तेजस, सिमरन सहित अन्य बच्चों ने परिधान प्रतियोगिता में सफलता पाई। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका सायमा रहमानी, शफकत, नंदनी, ज्योति, लक्ष्मी घोष, कावेरी, तारा, सायमा, ज्योति, जूली का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here