विश्व मधुमेह दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक, डॉक्टरों ने निकाला वॉकथॉन
1 min read
जमशेदपुर : विश्व मधुमेह दिवस पर शुगर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को आईएमए की ओर से कीनन स्टेडियम के मुख्य गेट से डॉक्टरों ने वॉकथॉन निकाला। इसमें 50 से अधिक डॉक्टर और 90 मेडिकल छात्र ने भाग लिया। आईएमए के सचिव डॉ. सौरभ चौधरी ने बताया कि वॉकथॉन के जरिए लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि मधुमेह रोग के लक्षण प्यास व अधिक पेशाब आना, अधिक भूख लगना, थकान तथा हाथ पैर में झुनझुनी है। इसके अलावा घाव का ठीक न होना, उक्त रक्तचाप भी इस बीमारी का एक कारण है। इस बीमारी से बचने के लिए लोग मीठे पेय पदार्थों का सेवन न करें। व्यायाम करें तथा धूम्रपान तथा शराब के सेवन से बचें। मधुमेह से ग्रसित मरीज रेशेयुक्त भोजन व साबूत अनाज खाएं, अधिक फल व मौसमी सब्जियों का सेवन करें। तनाव से मुक्त रहकर इस बीमारी से मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के प्रति जागरूकता के लिए प्रतिवर्ष मधुमेह दिवस मनाया जाता है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, डॉ. एसके झा, डॉ. विभूति भूषण, डॉ. सहगल, डॉ. ओम प्रकाश सिंह, डॉ. जीपी जायसवाल, डॉ. अभय कृष्ण, डॉ. जयदीप नंदी, डॉ. जाहूरी, डॉ. जीके सिंह समेत कई चिकित्सक मौजूद थे।