Homeधनबादविश्व मधुमेह दिवस पर धनबाद में वॉक फोर डायबिटीज का आयोजन

विश्व मधुमेह दिवस पर धनबाद में वॉक फोर डायबिटीज का आयोजन

मिरर मीडिया : विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर धनबाद के रांगाटांड से सिटी सेंटर होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक वॉक फोर डायबिटीज का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने किया

इस दौरान दाग संस्था के चेयरमैन डॉक्टर एनके सिंह सहित शहर के जाने-माने बुद्धिजीवी चिकित्सकों के साथ-साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने भी शिरकत किया । वही रणधीर वर्मा चौक पर एक हेल्दी फूड स्टाल भी लगाया गया जहां पर यह बताने की कोशिश की गई कि हेल्दी फूड जिसमें की कच्चे सलाद एवं कई अन्य सामग्री शामिल है उससे किस तरह से डायबिटीज एवं अन्य बीमारियों को नियंत्रित कर पूरी तरह से निजात पा सकते हैं।

मीडिया से बात करते हुए डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि विश्व के 170 देश इस समय डायबिटीज से जूझ रहे हैं । भारत भी डायबिटीज केपिटल बनने की ओर अग्रसर है ऐसे में इससे बचाव एवं स्वास्थ्य के प्रती जागरूक और सजग होकर हम इससे बच सकते हैं या इसकी भयावहता को कम कर सकते हैं।

वहीं दाग के संयोजक डाक्टर एन के सिंह ने बताया कि हेल्दी खाना खाकर डायबिटीज पर कंट्रोल किया जा सकता है जिसके निहित स्टाल लगाकर प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें मूली, गाजर, खीरा अदरक सहित अन्य सभी खाद्य पदार्थों के बारे में दिखाया जा रहा है इसका उपयोग करने से डाई बिटीज सहित अन्य बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular