
विदेश: चीन ने ब्रह्मांड के रहस्यों का पता लगाने के लिए मंगलवार को कमल के आकार का आइंस्टीन प्रोब (ईपी) सेटेलाइट लांच किया।
चीन के सिचुआन प्रांत में जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांग मार्च -2 सी राकेट ने बीजिंग के समयानुसार दोपहर 3:03 बजे इस सेटेलाइट के साथ अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी।
वहीं, चीनी सरकारी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 1.45 टन वजनी यह सेटेलाइट खिले हुए कमल के आकार का है। इसमें 12 पंखुड़ियां और दो स्टामेन (पुंकेसर) हैं। 12 पंखुड़ियां 12 माड्यूल हैं जिनमें वाइड फील्ड एक्स-रे टेलीस्कोप (डब्ल्यूएक्सटी) लगे हैं। दो स्टामेन में फालो अप एक्स रे टेलीस्कोप (एफएक्सटी) के दो माड्यूल लगे हैं। ये टेलीस्कोप अंतरिक्ष वेधशाला का निर्माण करती हैं जिसका उद्देश्य सुपरनोवा विस्फोटों, ब्लैक होल समेत ब्रह्मांड के रहस्यों का पता लगाना है।
इधर,चीन के उपग्रह प्रक्षेपण के तुरंत बाद ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने रेड अलर्ट जारी किया। ताइवान ने समझा कि चीन ने मिसाइल लांच किया, क्योंकि चीन ने उपग्रह प्रक्षेपण की पहले घोषणा नहीं की थी और इसका कोई ब्योरा भी नहीं दिया था। ताइवान के निवासियों को मोबाइल फोन पर भेजे गए राष्ट्रपति के संदेश में सचेत करते हुए बताया गया कि मिसाइल लांच किया गया है। मंत्रालय ने इस देश में होने जा रहे चुनाव से पहले सावधान रहने की अपील की। ताइवान में शनिवार को राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव होने जा रहा है।