Homeराज्यबिहार2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने की बड़ी बैठक,...

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने की बड़ी बैठक, कहा एनडीए में शामिल होने पर जारी है मंथन

मिरर मीडिया : 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के बीच हलचल तेज़ हो गई है।
इसी बीच रविवार को बिहार की राजधानी पटना में सियासी हलचल देखने को मिली। भाजपा के साथ गठबंधन करने की अटकलों के बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने चिराग पासवान को गठबंधन में शामिल होने का फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है।
वहीं बैठक को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए चिराग पासवान ने बताया है कि बैठक में एनडीए में शामिल होने को लेकर गहन मंथन हुआ और इस पर विस्तार से बातचीत हुई है। आगे उन्होंने कहा है कि पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने मुझे एनडीए के गठबंधन को लेकर कोई भी फैसला लेने के लिए मुझे अधिकृत किया है। फिलहाल, अभी बैठकों का दौर चलेगा। उसके बाद जो भी फैसला होगा, वह सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

दरअसल भाजपा एनडीए को मजबूत करने में जुटी है। जिन राज्यों में एनडीए को नया आकार मिलने की संभावना है, उनमें बिहार प्रमुख है। ऐसे में 9 दलों के एनडीए में शामिल होने की चर्चा है। इसको लेकर 18 जुलाई को दिल्ली में बैठक होनेवाली है।
इस बैठक में कई ऐसे दलों के प्रमुख भी सम्मिलित हो सकते हैं, जो पिछले वर्षों में भाजपा के सहयोगी रहे हैं। इसमें बिहार से लोजपा (चिराग पासवान गुट) का भी नाम शामिल है।
इसके अलावा, लोजपा (पशुपति पारस गुट), मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी और जीतन राम मांझी के हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी भी एनडीए में शामिल हो सकती है।

Most Popular