HomeधनबादDhanbadसरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी अंचल...

सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी अंचल अधिकारी की : आयुक्त ने अतिक्रमण रोकने के लिए अंचल के कर्मचारी और चौकीदार की संयुक्त रूप से जवाबदेही तय करने के दिए निर्देश

सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर आयुक्त सख्त

अंचल अधिकारी निष्ठा के साथ करे अपने कर्तव्य का निर्वाहन – आयुक्त

मिरर मीडिया : आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने आज राजस्व को लेकर विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने तथा सरकार के आदेश का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान वैसी भूमी जो सीएस सर्वे में सरकारी थी और आरएस सर्वे में रैयत हो गई, उसकी जांच कर, कोर्ट केस दायर करने का निर्णय लिया गया।

अवैध जमाबंदी की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी सरकारी भूमि के कस्टोडियन है। सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सरकारी भूमि का अतिक्रमण रोकने के लिए अंचल के कर्मचारी और चौकीदार की संयुक्त रूप से जवाबदेही तय करने का निर्देश दिया।

वहीं उपायुक्त ने कहा कि सभी सरकारी भूमि का गूगल सैटेलाइट इमेज निकाला जाएगा। इससे यह पता चलेगा कि किस समय सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हुआ था। इसकी विस्तृत रिपोर्ट आ जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी। वहीं अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध एंक्रोचमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई करने एवं अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने का निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान अंचल अधिकारियों ने बताया कि दाखिल खारिज के सॉफ्टवेयर में कुछ तकनीकी अड़चन के कारण म्यूटेशन के अधिक मामले रिजेक्ट हो रहे हैं। आयुक्त ने सोफ्टवेयर की त्रुटि दूर करने के लिए विभाग से संपर्क करने का निर्देश दिया।

नीलाम पत्र वाद की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि जहां अधिक राशि है वैसे मामलों को प्राथमिकता देकर निष्पादित करें। ऐसे मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर प्रति सप्ताह सुनवाई करें। सुनवाई से भागने वालों के विरुद्ध सर्टिफिकेट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बॉडी वारंट निर्गत कराए।

बैठक के दौरान राजस्व न्यायालय में लंबित वादों, विभिन्न परियोजना के अंतर्गत भू अर्जन एवं मुआवजा भुगतान, अंचलवार सीमांकन वादों, अंचलवार नामान्तरण वादों, विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी भूमि हस्तांतरण की मांग का निष्पादन, अंचल कार्यालय, भूमि सुधार उपसमाहर्ता व अपर समाहर्ता के न्यायालय में लंबित अतिक्रमण के मामले, वन अधिकार पट्टों के निष्पादन, रेलवे के विभिन्न परियोजना के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि इत्यादि की समीक्षा की गई।

बैठक में आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, आयुक्त के सचिव रवि राज शर्मा, उपायुक्त वरुण रंजन, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, सभी अंचल के अंचल अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक के समापन पर उपायुक्त तथा अपर समाहर्ता ने शॉल एवं मोमेंटो प्रदान कर आयुक्त का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular