HomeELECTIONPoliticsकंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल निलंबित : किसान आंदोलन...

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल निलंबित : किसान आंदोलन पर कंगना के बयान से थी आहत

बीजेपी सांसद कंगना रनौत को एयरपोर्ट के अंदर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसफ कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। सीआईएसएफ ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही आरोपी के खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे।

बता दें कि आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत के साथ CISF की एक कांस्टेबल ने दुर्व्यवहार किया। बताया जाता है कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना के एक बयान से नाराज कांस्टेबल ने बीजेपी सांसद को थप्पड़ मार दिया।

कंगाना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। कंगना काफी गुस्‍से में दिखीं। कंगना रनौत के स्‍टाफ ने भी CISF और एयरपोर्ट अधिकारियों से इस घटना पर आपत्ति जताई।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को CISF की महिला गार्ड ने थप्पड़ मारा। सीआईएसएफ गार्ड का नाम कुलविंदर कौर है। कंगना को थप्पड़ मारने के बाद वह वीडियो में बता रही है कि क्यों उसने कंगना को थप्पड़ मारा। कुलविंदर कौर किसान आंदोलन का जिक्र कर रही है और यह कह रही है कि मेरी मां किसान आंदोलन में बैठी थी। कंगना ने बयान दिया था कि आंदोलन में 100-100 रुपये लेकर महिलाएं बैठी थीं। इससे आहत होकर उसने कंगना को थप्पड़ मारा है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular