Home#26 जनवरीनई दिल्लीAap सांसद स्वाति मालीवाल मामले में CM अरविन्द केजरीवाल के PA बिभव...

Aap सांसद स्वाति मालीवाल मामले में CM अरविन्द केजरीवाल के PA बिभव कुमार गिरफ्तार : नहीं मिली अग्रिम जमानत

Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार को आम आदमी पार्टी (आप) सांसद स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बिभव को सीएम हाउस से गिरफ्तार किया है। बिभव पर स्वाति मालीवाल से मारपीट करने का आरोप है।

वहीं बिभव कुमार ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली।
बता दें कि बिभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील एन हरिहरन ने दलील दी कि उनके मुवक्किल दोपहर 12 बजे से पुलिस स्टेशन में मौजूद है, उनकी गिरफ्तारी की आशंका है।  क्योंकि उनके खिलाफ आईपीसी 308 समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और कोई ऐसी धारा नहीं लगी है जिसमें 7 साल से ज़्यादा की सज़ा हो।

इसका विरोध करते हुए एडिशनल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर ने कोर्ट को बताया कि बिभव कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके बाद यह अदालत के आदेश में दर्ज किया गया कि दोपहर 4 बजे बिभव कुमार की गिरफ्तारी हुई है। कोर्ट ने कहा, आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो गया है। इसलिए इस पर सुनवाई का कोई मतलब नहीं बनता, याचिका निष्प्रभावी हो गई है।

बिभव कुमार ने ये भी कहा कि मैं हर जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं। बिभव कुमार ने कहा कि अभी तक मुझे इस संबंध में कोई नोटिस नहीं मिला, मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है। बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस से उसकी शिकायत को भी संज्ञान में लेने की अपील की है।

सुनवाई के दौरान बिभव कुमार के वकीलों की ओर से कोर्ट को सीएम हाउस के ड्राइंगरूम वाले कुछ वीडियो क्लिप भी दिखाए गए, जिनसे इस बात की पुष्टि हो सके कि मालीवाल के साथ कोई मारपीट नहीं हुई थी। जज ने वीडियो देखा। वकील ने कहा कि वीडियो में स्वाति मालीवाल सोफे पर बैठे हुए नज़र आ रही है और उनके साथ किसी तरह की कोई ‘बदसलूकी’ नहीं हुई थी।

गौरतलब है कि मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह मुख्यमंत्री से मिलने गई थीं तब उनके सहयोगी विभव कुमार ने उनपर पूरी ताकत से प्रहार किया, उन्हें थप्पड़ मारा तथा छाती एवं पेट पर लात से मारा।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular