Homeसाहिबगंजहूल दिवस कार्यक्रम में भाग लेने CM हेमंत पहुंचे बरहरवा स्टेशन :...

हूल दिवस कार्यक्रम में भाग लेने CM हेमंत पहुंचे बरहरवा स्टेशन : भोगनाडीह में शहीदों की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

मिरर मीडिया : भोगनाडीह में हूल दिवस कार्यक्रम में भाग लेने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रांची से साहेबगंज के लिए वनांचल एक्सप्रेस से बरहरवा स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर पहुंचने के साथ CM को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

30 जून को साहिबगंज के भोगनाडीह में हूल दिवस मनाया जा रहा है। बता दें संताल हूल की 167वीं वर्षगांठ पर वीर शहीद सिदो-कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने CM हेमंत भी पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक  29 जून की शाम 7:20 बजे रांची रेलवे स्टेशन से रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से बरहरवा के लिए रवाना हुए। और 30 जून की सुबह 5:50 बजे बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंचे।

फिर लगभग 12:10 बजे शहीद स्थल पंचकठिया पहुंचेंगे। जहां सिदो-कान्हू की पूजा-अर्चना करने के बाद 12:55 बजे भोगनाडीह जायेंगे। भोगनाडीह में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और शहीद के वंशजों से मुलाकात करने के बाद विभिन्न सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम लगभग 4 बजे तक पतना धरमपुर आवास पहुंच जायेंगे।

वहीं रांची जंक्शन पहुंचने पर रांची रेल मंडल के सीनियर डी०सी०एम० निशांत कुमार एवं डी०सी०एम० देवराज बनर्जी द्वारा उनका स्वागत किया गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular