HomeझारखंडCM हेमंत ने कहा, पत्नी के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना सिर्फ...

CM हेमंत ने कहा, पत्नी के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना सिर्फ भाजपा की कल्पना

मिरर मीडिया : झारखंड में सियासी हलचल के बीच हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पत्नी के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना सिर्फ भाजपा की कल्पना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा झूठा विमर्श पेश कर रही है कि वह राज्य की सत्ता अपनी पत्नी को सौंप देंगे।

बता दें कि गांडेय से जेएमएम विधायक के इस्तीफे के बाद विपक्षी पार्टी भाजपा ने आरोप लगाया है कि अहमद से इस्तीफा दिलवाया गया है ताकि सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की स्थिति में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन उनकी सीट गांडेय से चुनाव लड़ सकें।

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री बनाये जाने की अटकलों के बीच, राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन ने बुधवार को यहां अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा भेजे गए सातवां और आखिरी समन सोमवार को झामुमो के एक विधायक सरफराज अहमद के अचानक इस्तीफे के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं।

झारखंड मुक्ति मोर्चा महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने गठबंधन दलों के मंत्रियों और विधायकों को लिखे गए पत्र में कहा, ‘‘तीन जनवरी को शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर गठबंधन सहयोगियों के विधायकों की बैठक बुलाई गई है। कृपया बैठक में समय पर भागीदारी सुनिश्चित करें।

वहीं झारखंड में सीएम बदलने की खबरों के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा- ‘मेरी जानकारी में कुछ भी नहीं आया है, सब कुछ कागज पर ही है, देखते हैं’

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular