HomeझारखंडCM के समन की मियाद खत्म अब उनके प्रेस सलाहकार एवं उपायुक्त...

CM के समन की मियाद खत्म अब उनके प्रेस सलाहकार एवं उपायुक्त रामनिवास यादव को मिला समन : अवैध पत्थर खनन मामले में करेगी पूछताछ

मिरर मीडिया : ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर झारखंड में हड़कंप मचा हुआ है। जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED द्वारा लगातार सात बार समन भेजा जा चूका है। वहीं अब ईडी ने 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन जारी किया है। ED ने 16 जनवरी को पूछताछ के लिए अभिषेक को बुलाया है।

वहीं दूसरी तरफ ED ने अवैध खनन मामले में ही साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव को 11 जनवरी और आर्किटेक्ट तथा पिंटू के सहयोगी विनोद सिंह को 15 जनवरी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

बता दें कि खनन मामले में तीनों आरोपितों से विगत 3 जनवरी को उनसे संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसमें विनोद सिंह के ठिकाने से 25 लाख रुपये नगदी और उपायुक्त रामनिवास यादव के ठिकाने से 7.25 लाख रुपये नकदी के अलावा 21 कारतूस और 5 खोखे भी बरामद किया था।

गौरतलब है कि छापेमारी में CM के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटु के यहां से ED को डिजिटल उपकरण बरामद हुए थे, जिसका डेटा निकाला गया है लिहाजा इन सभी सभी रुपयों व दस्तावेजों के मद्देनज़र ईडी उनसे पूछताछ कार सकती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular