मिरर मीडिया : कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने गुरूवार को बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जमीन समेत कई समस्याएं है, इन पर गंभीरता से मंथन की जरूरत है। जमीन अधिग्रहण व पुनर्वास को लेकर जनहित में योजना बनाएं ताकि कोल कंपनी को काम करने में कोई परेशानी ना हो। साथ ही उन्होंने कहा कि बीसीसीएल ऐसा काम करें जिससे जनता का कंपनी पर भरोसा बढ़े । वहीं उन्होंने ने कंपनी की तारीफ करते कहा कि झरिया में भूमि का आग के बाद भी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बेहतर काम कर रही है। आने वाले समय में देश के विकास में स्टील की खपत और बढ़ेगी इसीलिए स्टील उद्योग में कोकिंग कोल की जरूरत भी बढ़ने वाली है। चूकि बीसीसीएल कोकिंग कोल को ही उत्पादित करती है इसीलिए यहां उत्पादन कैसे बड़े इस पर कार्य योजना तैयार करने की जरूरत है। ताकि लंबे समय तक खनन करना आसान हो जाए ।
वहीं बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि इस साल कंपनी 41 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य पर काम कर रही है और मुझे विश्वास है कि हम इस लक्ष्य को भी पार कर लेंगे। सीएमडी द्वारा मंत्री जी को आनेवाले समय में 70 मिलियन टन कोयला उत्पादन से संबंधित कार्य योजना से भी अवगत कराया गया । जिसपर कोयला मंत्री ने संतोष जताते हुए कहा 70 मिलियन नहीं बल्कि 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योजना तैयार करें।