Homeधनबादकोयला तस्करों ने BCCL कर्मियों पर बरसाए पत्थर, आधा दर्जन से अधिक...

कोयला तस्करों ने BCCL कर्मियों पर बरसाए पत्थर, आधा दर्जन से अधिक कर्मी हुए घायल

धनबाद: कोयलांचल में कोयला तस्करों का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है।दिनदहाड़े दर्जनों कोयला चोर परियोजना पहुंच कर कोयला लूट रहें है।यहां तक की बीसीसीएल में चलने वाले भारी और बड़े हॉलपैक वाहन से जबरन कोयला उतारने में भी परहेज नहीं कर है, जबकि जरा सी चुक होने मात्र से बड़े वाहन के नीचे आने का डर हमेशा बना रहता है।वही परियोजना में काम करने वाले कोलकर्मियों और मजदूरो में कोयला चोरो के कारण भय का माहौल है।
ताजा मामला लोयाबाद थाना क्षेत्र के सिजुआ एरिया 5 के  वासुदेवपुर उत्खनन परियोजना का है जहां बुधवार की देर शाम कोयला तस्करो ने परियोजना मे धावा बोल कोयला लूटने का प्रयास किया।मौके पर तैनात सीआईएसएफ  के जवान एवं ड्यूटी कर रहे कोलकर्मी ने कोयला तस्करों का  विरोध किया तो कोयला चोरों ने पत्थरबाजी कर दी।जिसके बाद भगदड़ की स्थिति बन गई। परियोजना में लगे दो  हॉलपैक वाहन के शीशे भी क्षतिग्रस्त कर दिए।पत्थरबाजी में आधा दर्जन कोल कर्मियों को चोट आई है। वहीं घटना के बाद कोलकर्मियों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर कार्य को ठप कर दिया ।इसके बाद जीएम के सुरक्षा देने के आश्वासन के बाद कोलकर्मी कार्य पर लौटे।

घटना के बाद कर्मियों मे दहशत का माहौल देखा जा रहा है।डर से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।उन्होंने सिर्फ बीसीसीएल प्रबंधन से सुरक्षा मांग की हैं ताकि निर्भय होकर अपना कार्य कर सके।

Most Popular