संविधान दिवस पर धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रस्तावना का सामूहिक वाचन

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद। 26 नवंबर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र सहित मंडल के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया और संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त की।


लोकतंत्र, एकता और अखंडता के संकल्प के साथ आयोजन संपन्न

प्रस्तावना वाचन के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्र को लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने, राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने तथा बंधुता को मजबूत करने के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान में निहित आदर्शों — न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता — को व्यवहार में लागू करने और जनसेवा के प्रति समर्पण को बढ़ावा देना रहा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....