पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को सर्किट हाउस में पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोग के सदस्य नरेश वर्मा और लक्ष्मण यादव भी उपस्थित रहे।
आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि टीम धनबाद पहुंची है ताकि जिले में पिछड़े वर्गों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक स्थिति का अध्ययन किया जा सके।
समीक्षा के दौरान डोर टू डोर सर्वे की प्रगति, कार्यालयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से हुई नियुक्तियों में आरक्षण के लाभ की स्थिति और पिछड़ा वर्ग के जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई।
टीम ने प्राकृतिक आपदा में होने वाली मृत्यु पर मुआवजा भुगतान की स्थिति, नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र के लंबित मामलों, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में पिछड़े वर्ग के बच्चों के नामांकन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में पिछड़े वर्ग के लाभुकों की संख्या और मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों के आंकड़ों की भी समीक्षा की।
बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।