मिरर मीडिया : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में पुटकी, धनबाद, झरिया, कतरास, सिंदरी, कुमारदुबी सहित अन्य क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिए।
जनता दरबार में भू-माफिया द्वारा खतियानी जमीन पर जबरन दखल करने, महिला को प्रताड़ित करने, प्रमाण पत्र बनाने, जमीन विवाद, गैर आबाद जमीन पर कब्जा करने, पंडित क्लिनिक रोड के चौड़ीकरण सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों का निष्पादन करने के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।