आज ही निपटा लें जरूरी काम, कल से लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक

Neelam
By Neelam
3 Min Read

अगर आपके पास बैंक से जुड़े कोई भी जरूरी काम हो तो उसे आज ही निपटा लें। वरना, आपको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, सरकारी कैलेंडर के अनुसार, 24 जनवरी को चौथा शनिवार, 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण बैंकों में आधिकारिक अवकाश रहेगा। छुट्टियों के तुरंत बाद, 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की विभिन्न यूनियनों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस कारण लगातार चार दिनों तक बैंकों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा।

करीब आठ लाख बैंक कर्मी होंगे हड़ताल पर

कल से आगले चार दिनों तक पूरे देश में बैंकिंग व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है। खासकर 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की विभिन्न यूनियनों की हड़ताल के कारण। 27 जनवरी को करीब आठ लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने वाले हैं। इस आंदोलन में सरकारी, निजी, विदेशी, ग्रामीण और सहकारी बैंक सभी शामिल होंगे।

पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग

बैंक कर्मचारी पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर यह आंदोलन कर रहे हैं। जिसे लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही है। भारतीय बैंक संघ की ओर से यह प्रस्ताव पिछले दो साल से सरकार के पास लंबित है, लेकिन अब तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। यूनियनों के अनुसार, यह मांग 7 दिसंबर 2023 को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस और भारतीय बैंक संघ के बीच हुए समझौते का हिस्सा थी। जिसे बाद में 8 मार्च 2024 के सेटलमेंट और जॉइंट नोट में भी दोहराया गया था। इस प्रस्ताव के तहत सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना काम का समय 40 मिनट बढ़ाने और सभी शनिवारों को छुट्टी घोषित करने की बात कही गई है।

आम लोगों को उठानी पड़ सकती है परेशानी 

इस हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल सकता है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बैंक कर्मचारी लंबे समय से सप्ताह में पांच कार्य दिवस लागू करने की मांग कर रहे हैं। हाल के दिनों में इस मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है।

Share This Article