धनबाद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के तत्वावधान में तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) धनबाद श्री बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर जिले भर में नशा मुक्ति को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो ने कॉलेज की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की लत आज युवाओं को तेजी से बर्बाद कर रही है और उनके सर्वांगीण विकास में सबसे बड़ी बाधा बन गई है। यदि समय रहते इस बुराई को नहीं रोका गया, तो आने वाली पीढ़ी गंभीर संकट की ओर बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग, विशेषकर युवाओं को आगे आकर नशे के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभानी होगी, क्योंकि युवा ही देश के भविष्य के निर्माता हैं।
उन्होंने बताया कि नालसा द्वारा संचालित इस अभियान के तहत नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी जिले के हर घर तक पहुंचाने के लिए डालसा की टीम पूरी तत्परता से कार्य कर रही है, ताकि एक स्वस्थ, समृद्ध एवं विकसित समाज का निर्माण किया जा सके।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की लत युवाओं के भविष्य को खोखला कर देती है। आज के युवाओं को दृढ़ संकल्प लेना होगा कि वे नशे की आग में अपना वर्तमान और भविष्य दोनों नहीं जलने देंगे।
डालसा धनबाद द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक नशे के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आशा वर्कर, सेविका एवं सहायिकाओं को भी इस मुहिम में शामिल किया गया है, ताकि संदेश हर घर तक पहुंच सके।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति को नशे से होने वाली समस्याओं और उसके दुष्परिणामों से अवगत कराना रहा। इस दौरान जानकारी दी गई कि बीते एक सप्ताह में दर्जनों नशे की लत में फंसे युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हें पुनः समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया गया है।

