मिरर मीडिया : हाजरा क्लिनिक में डॉक्टर दंपत्ति की मौत से पूरा धनबाद स्तब्ध और मर्माहत है। इस दर्दनाक घटना में प्राण गवाएं लोगों के लिए मंगलवार को रेड क्रॉस में आई एम के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान दिवंगत डॉ विकास हाजरा और प्रेमा हाजरा को चिकित्सकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना की और अगलगी में घायल हुए कर्मी के स्वास्थ्य में सुधार की कामना की।
मौके पर आईएमए अध्यक्ष एके सिंह सहित अन्य चिकित्सक मौजुद थे।

