कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई, सुभाष चौक पर किया माल्यार्पण

KK Sagar
2 Min Read

“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” — यह नारा देश कभी नहीं भूलेगा: ज़ोया परवीन

रामगढ़। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक में रामगढ़ जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामगढ़ जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष ज़ोया परवीन उपस्थित रहीं। माल्यार्पण के बाद अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नेताजी को याद करते हुए “नेताजी अमर रहें” के नारे लगाए।

इस मौके पर ज़ोया परवीन ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि नेताजी का ऐतिहासिक नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” देशवासियों के दिलों में हमेशा जीवित रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कमिटी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें जगजीत सिंह सोनी, मनमोहन सिंह लांभा, जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के वरीय उपाध्यक्ष बन्नी गांधी, जिला सचिव अजमल हुसैन, सचिव रिचर्ड नीलसन, नगर अध्यक्ष रितेश दास, संजय अग्रवाल, मो. आशिक, शमीम जावेद सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने नेताजी के आदर्शों पर चलने और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....