HomeUncategorizedकोऑपरेटिव कॉलेज परिसर बन रहा असामाजिक तत्वों का ठिकाना, कॉलेज प्रशासन ने...

कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर बन रहा असामाजिक तत्वों का ठिकाना, कॉलेज प्रशासन ने डीसी से की शिकायत

जमशेदपुर। जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर अब असामाजिक तत्वों का ठिकाना बनने लगा है। जिसको लेकर कॉलेज प्रशासन परेशान है।रविवार को कॉलेज परिषद में स्थित खेल मैदान में रविवार को कुछ लोगों ने अवैध एवं गैर कानूनी ढंग से क्रिकेट पीच का उद्धधाटन किया। जिसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को नहीं थी। बाद का अवैध तरीके से उद्घाटन करने की जानकारी जब कॉलेज प्रशासन को मिली तो कॉलेज प्रशासन ने इसकी शिकायत डीसी और एसपी से की गई। कॉलेज में बिना अनुमति के घूमने वालों पर अब महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा सख्त कारवाई करने के निर्णय लिया गया है। इसको लेकर जल्द ही महाविधालय के प्राचार्य अमर सिंह के नेतृत्व में शिक्षक व कर्मचारी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी से मिलकर इस तरह की आवाजाही करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करने का मांग करेगा। महाविद्यालय स्थित परिसर मैदान पर आए दिनों गैर कानूनी एवं अवैद्यरूप से बिना महाविद्यालय प्रशासन की अनुमति के कोई पिच का उद्घाटन करता हुआ पाया जा रहा है तो कोई खेल मैदान का प्रयोग करता हुआ । इसमें से कई असामाजिक तत्व महाविद्यालय के परिसर का इस्तेमाल नशे सेवन की जगह के रूप में कर रहे है एवं पुलिस द्वारा दविश दिए जानेपर अपने खिलाड़ी साथियों के समूह में घुसकर छिप जाते है। इस संबंध में सिटी एसपी सिटी से करवाई करने का अनुरोध किया गया है।किसी भी स्थिति में बिना अनुमति के महाविद्यालय परिसर में अवैध एवं गैरकानूनी प्रवेश एवं खेल मैदान अथवा परिसर का इस्तेमाल करने वालों पर करवाई की जाएगी।इस सबंध में प्राचार्य अमर सिंह ने कहा कि आए दिन महाविधालय परिसर में अवैध रूप से लोगों के द्वारा खेलने के साथ ही परिसर का इस्तेमाल नशापान करने के लिए भी करने लगते है। इसको लेकर महाविधालय के सुरक्षाकर्मी के द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया जाता है तो वे उनके साथ वाद-विवाद एवं मार-पीट पर ऊतारू हो जाते है। इसको लेकर प्रशासन से मिलकर ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग की गई है। वही कॉलेज प्रबंधन के द्वारा कॉलेज की टीम बनाकर अपने स्तर से भी इस तरह के असमाजिक तत्वों को रोकने का प्रयास करेगी।

Most Popular