Homeसंसदसंसद में फूटा कोरोना बम : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सहित सदन...

संसद में फूटा कोरोना बम : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सहित सदन के 875 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

मिरर मीडिया : 31 जनवरी से शुरू होने वाली संसद के बजट सत्र से पहले संसद में भारी संख्या में कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ-साथ सदन के 875 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि यह आंकड़ा 20 जनवरी तक की गई जांच का है। बता दें कि सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है और इसके पहले हिस्से का समापन 11 फरवरी को होगा।

गौरतलब है कि संसद में तीसरी लहर शुरू होने के बाद से अब तक 2,847 जांच की जा चुकी है और इनमें से 875 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के आज कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी, वह अभी हैदराबाद में हैं। उन्होंने एक सप्ताह तक पृथकवास में रहने का फैसला किया है। उन्होंने उन सभी लोगों को जांच कराने और खुद को पृथक करने की सलाह दी है जो उनके संपर्क में आए थे। ऐसा नहीं लग रहा है कि वह बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होगा। जब राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे और यह 8 अप्रैल को सम्पन्न होगा। केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद एक माह के अवकाश के बाद सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा और 8 अप्रैल तक चलेगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular