मिरर मीडिया : कोरोना की तीसरी लहर की रफ़्तार के बीच देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बेहद तेज गति से बढ़ रहा है। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,94,720 नए केस आए हैं। इसी अवधि में 442 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं इसी दौरान देश में 60,405 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस अब 9,55,319 हैं।
कोरोना संक्रमण के आंकड़े के साथ देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब देश में इसके कुल मामले बढ़कर 4868 हो गए हैं।