देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए ताजे आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस समय कुल 7134 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा केस केरल (2055) और गुजरात (1000+) से सामने आए हैं, जो चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।
बुजुर्गों और पहले से बीमार मरीजों पर ज्यादा असर
विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार कोरोना वायरस उन लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है, जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। केरल में एक 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोविड निमोनिया, टाइप-1 रेस्पिरेटरी फेलियर और एन्सेफालोपैथी के चलते हो गई।
राज्यवार स्थिति पर एक नजर:
केरल: 2055 सक्रिय मरीज, एक बुजुर्ग की मौत
गुजरात: 1000 से अधिक संक्रमित
राजस्थान: एक मरीज की मौत की पुष्टि
उत्तर प्रदेश: मेरठ और वाराणसी सहित कई जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ी
मेरठ: बुखार और खांसी की शिकायत पर एक मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला
वाराणसी: एक साल का बच्चा और एक डॉक्टर संक्रमित
मध्य प्रदेश:
इंदौर में कुल संक्रमितों की संख्या 62 हो गई है, 16 नए केस सामने आए
सतर्कता की जरूरत
स्वास्थ्य विभाग सभी नागरिकों से सतर्क रहने और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि भीड़भाड़ से बचें, मास्क का प्रयोग करें और अगर पहले से कोई बीमारी है, तो विशेष सावधानी बरतें।