मिरर मीडिया : कोरोना ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है लगातार बढ़ते आंकड़े अब चिंता का विषय बनता जा रहा है। इधर 4 से 5 दिनों में कोरोना के आंकड़ों में काफी उछाल आया है। 8 हजार, 12 हजार, 16 हजार और अब आंकड़ा 20 हजार के पार हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,775 नए मामले आए हैं वहीं इस दौरान 8,949 मरीजों की रिकवरी भी हुईं है। आपको बता दें कि कोरोना से बीते 24 घंटे में 406 लोगों की मौत हुई है।
बता दें कि अबतक कुल मामले 3,48,61,579 है, जबकि सक्रिय मामले की संख्या 1,04,781 है।
कुल रिकवरी हुए आंकड़े 3,42,75,312 है। वहीं अबतक कुल 4,81,486 लोगों की मौत हुई है। वैक्सीनेशन पर नज़र डाले तो 1,45,16,24,150 लोगों की कुल वैक्सीनेशन हो चुकी है।