जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर 20 दिनों बाद रैपिड किट द्वारा ट्रेन से उतरे यात्रियों की कोरोना जांच शुरू हो गई। ताकि पॉजिटिव की शिनाख्त तत्काल हो सके। किट अभाव में स्टेशन पर 15 नवंबर से यात्रियों की ट्रूनेट और आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल एकत्र हो रहा था। जिसकी रिपोर्ट आने में चार-पांच दिन लग जाते थे। जिला सर्विलांस पदाधिकारी के कई बार पत्राचार करने पर स्वास्थ्य विभाग को रैपिड किट मिला है। रैपिड सीट से जांच के कारण मार्च से अब तक स्टेशन पर 3 दर्जन से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अभी कोरोना के नए वेरीएंट को लेकर सतर्कता में रैपिड किट मरीजों की शिनाख्त में ज्यादा कारगर होगी। क्योंकि यूपी, बिहार, बंगाल, उड़ीसा और दक्षिण भारत से आ रही ट्रेनों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की विशेष नजर है।