प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में 18 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

मिरर मीडिया : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में 18 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की। इन परियोजनाओं में दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा भी शामिल है। आज 18 से ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण हुआ। जबकि इस बाबत प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते करीब साढ़े चार साल के कार्यकाल में उत्तराखंड के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई।

वहीं पीएम मोदी ने इस मौके पर एक जनसभा को भी संबोधित किया। जहाँ प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग पूछते हैं कि डबल इंजन की सरकार क्या फायदा है, वो आज देख सकते हैं कि तेजी से विकास हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने का अभियान शुरू किया था लेकिन उनके बाद दस साल ऐसी सरकार रही जिसने देश का समय व्यर्थ कर दिया। इंफ्रास्ट्रक्चर के घोटाले और घपले हुए। इसके नुकसान की भरपाई के लिए हमने दोगुनी गति से मेहनत की।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles