HomeUncategorizedएक पारी में 10 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज...

एक पारी में 10 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल

मिरर मीडिया : एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यह कारनामा कर के दिखाया है। मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने दूसरे टेस्ट में 47.5 ओवर में 119 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किया। इसके साथ ही पटेल एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले अनिल कुंबले और जिम लेकर ने ये कारनामा किया था।

गौरतलब है कि इससे पहले 141 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दो गेंदबाज एक पारी में 10 विकेट लिए हैं।  इंग्लैंड के जिम लेकर ने सबसे पहले 1956 में यह कारनामा किया था। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए थे। जबकि बाद में भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले  ने 1999 में यह कारनामा दोहराया था। उन्होंने दिल्ली में  पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए थे।  वहीं पटेल विदेशी सरजमीं पर यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। कुंबले और जिम लेकर ने घरेलू सरजमीं पर यह कारनामा किया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular