HomeधनबादDhanbad में मिला कोरोना मरीज : BCCL कर्मी है शख्स

Dhanbad में मिला कोरोना मरीज : BCCL कर्मी है शख्स

Dhanbad में एक बार फिर लंबे समय के बाद कोरोना COVID 19 की एंट्री हुई है। बता दें कि Dhanbad जिले में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

पश्चिम बंगाल से Dhanbad आया BCCL कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाला शख्स BCCL कर्मी है। जो पश्चिम बंगाल से आया है। व्यक्ति की जब जांच कराई गई तो उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज को चिकित्सकों की देखरेख में केंद्रीय अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।

Dhanbad में कोरोना पॉजिटिव निकला शख्स
Dhanbad में कोरोना पॉजिटिव निकला शख्स

इलाज के लिए Dhanbad के केंद्रीय अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया

इस संदर्भ में Dhanbad के सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन ने बताया कि पश्चिम बंगाल से एक बीसीसीएल कर्मी आया है। जिसमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।उसकी जांच की जा रही है उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।उसे इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था वहीं खबर है कि उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है ।

मरीज कि की जा रही है लोकेशन ट्रेसिंग

गौरतलब है कि लंबे अंतराल के बाद Dhanbad में कोरोना का नया मरीज पाया गया है। जिसकी हिस्ट्री के लिए लोकेशन ट्रेसिंग की जा रही है। जिसके तहत मरीज के पश्चिम बंगाल से धनबाद आने तक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे यह पता चल सके कि उक्त संक्रमित व्यक्ति का किन-किन लोगों से संपर्क रहा है।

कैंसर से भी पीड़ित है BCCL कर्मी

जानकारी के अनुसार ढांगी मोड़ स्थित वसंत विहार निवासी 58 वर्षीय बीसीसीएलकर्मी 21 अप्रैल को कोलकाता के एचसीजी इको कैंसर सेंटर में इलाज कराने गए थे। वह कैंसर से भी पीड़ित है। वहां 23 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बीसीसीएलकर्मी को तत्काल धनबाद भेज दिया गया। इधर कोविड पॉजिटिव मरीज के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना सेंट्रल अस्पताल प्रबंधन ने जिला स्वास्थ्य विभाग के आइडीएसपी को दे दी है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular